Advertisment

BMC News: भोपाल में CS के घर की ओर की सड़क का काम अधूरा, क्यों छोड़कर भागा ठेकेदार!

BMC News: भोपाल नगर निगम से पेमेंट नहीं मिलने पर ठेकेदार ने 5 दिनों से काम बंद कर दिया है। इस सड़क का काम पिछले 6 महीने से अधूरा पड़ा हुआ है।

author-image
Bansal news
BMC News: भोपाल में CS के घर की ओर की सड़क का काम अधूरा, क्यों छोड़कर भागा ठेकेदार!

BMC News: राजधानी भोपाल में मुख्य सचिव (CS) के घर की ओर जाने वाली एक सड़क को ठेकेदार अधूरी छोड़कर भाग गया है। इसकी वजह भोपाल नगर निगम (BMC News) की माली हालत ठीक नहीं होना बताया जा रहा है। ठेकेदार ने सड़क निर्माण पूरा करने के लिए भोपाल नगर निगम (BMC News) से पेमेंट की मांग की, बिल भी लगाए, लेकिन जब पेमेंट नहीं हुआ तो वह काम अधूरा छोड़कर ही चला गया।

Advertisment

गोल्डन सिटी में सीएस राणा का मकान

शहर के नर्मदापुरम रोड (होशंगाबाद रोड) पर जाटखेड़ी शनि मंदिर से रुचि लाइफस्केप की ओर बागमुगालिया तक भोपाल नगर निगम (BMC News) 3.5 करोड़ की लागत से सीसी रोड बनवा रहा है। ठेकेदार को पेमेंट नहीं होने से वह बीच में ही काम छोड़कर चला गया है। इस 2 किमी लंबी सड़क में गोल्डन सिटी भी मौजूद है। जहां सीएस (CS) वीरा राणा का भी मकान बताया जा रहा है।

संबंधित खबर: Kaliyasot River: भोपाल के कोलार इलाके में BMC की कार्रवाई पर रोक, कलियासोत के ‘नो-कंस्ट्रक्शन’ जोन मामले में MP HC ने दिया स्टे

200 मीटर की नहीं बनाई सड़क

BMC News Road

नर्मदापुरम रोड पर स्थित शनि मंदिर से रूचि लाइफस्केप की ओर करीब 200 मीटर लंबी सड़क भोपाल नगर निगम (BMC News) के ठेकेदार ने नहीं बनाई है। इसके अलावा कालोनियों की एप्रोच रोड और साइड सोल्डर का काम भी अधूरा है। रहवासियों के अनुसार बीते 5 दिनों से ठेकेदार ने काम बंद कर रखा है।

Advertisment

एक बिल पास कराने पर अड़ा ठेकेदार

भोपाल नगर निगम (BMC News) के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहा है। फिलहाल उसके पास इतना भी पैसा नहीं है कि वह रोड का निर्माण पूरा कर सके। वह एक बिल पास कराने की बात पर अड़ा हुआ है और यही कारण है कि उसने काम बंद कर दिया है।

26 फीट रोड स्वीकृत, बन रही 22 फीट चौड़ी

BMC Road News

जाटखेड़ी से बागमुगालिया की ओर जाने वाली यह सड़क शुरु से ही विवादों में है। सड़क की चौड़ाई 26 फीट स्वीकृत हुई है, जबकि निर्माण 22 फीट चौड़ाई का हो रहा है। इसे लेकर रहवासी 31 दिसंबर को अपना विरोध भी दर्ज करा चुके हैं।

सड़क निर्माण में तकनीकी खामियां

सड़क निर्माण में तकनीकी खामियां भी सामने आई हैं। सड़क हनुमान नगर के सामने से भी गुजर रही है। वहां सड़क की ऊंचाई 3 फीट तक है। ऐसे में हनुमान नगर सड़क से 3 फीट नीचे आ गया है। यहां रह रहे लोगों का कहना है कि बारिश के समय सड़क से पूरा पानी बहकर हनुमान नगर के अंदर आ जाएगा। जिसके कारण इस रहवासी इलाके में पानी भर जाएगा।

Advertisment

संबंधित खबर: CG News: छत्तीसगढ़ में यातायात विभाग के सड़क सुरक्षा माह 2024 का आगाज

6 माह से परेशान दो दर्जन कॉलोनी के रहवासी

नर्मदापुरम रोड स्थित शनि मंदिर के पीछे से बागमुगालिया तक बन रही इस सड़क से हनुमान नगर, स्टार लिंक, सहस्त्रबाह कॉलोनी, सागर पल, गगन सोसाइटी, रेड स्केटार, गोल्डन सिटी, जाटखेड़ी, रुचि लाइफस्केप सहित दो दर्जन कालोनियों जुड़ी है। सड़क 6 महीने से बन ही रही है, जिसके कारण यहां रह रहे 15 हजार से अधिक लोग परेशान हो रहे हैं।

तीन दिन में काम दोबारा शुरु होने का दावा

भोपाल नगर निगम (BMC News) के सहायक यंत्री प्रदीप जाड़िया का कहना है कि तीन दिन के अंदर सड़क का काम दोबारा शुरु हो जाएगा। बालू यानी रेत नहीं मिल पाने के कारण काम बंद हुआ है। ठेकेदार ने और भी समस्याएं बताई है। बातचीत चल रही है। सड़क का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

Advertisment

सवा करोड़ के बिल लगे, एक रुपये का भुगतान नहीं

सड़क निर्माण ठेकेदार प्रतिराज सिंह यादव ने बताया कि भोपाल नगर निगम (BMC News) को निर्माण से जुड़े करीब सवा करोड़ के बिल दे दिये हैं, लेकिन एक रुपये का भुगतान नहीं किया है। पुराने पेंचवर्क और निर्माण से जुड़ा करीब इतना ही और बकाया है। 2.5 करोड़ लेने हैं। जब तक निगम (BMC News) पेमेंट नहीं देगा हम काम कैसे कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:

Gwalior News: ग्वालियर में TI के बेटे की गुंडागर्दी, पहले 3 लोगों को पीटा, फिर क्रिकेट बैट से की तोड़फोड़

Top Hindi News Today: राहुल की न्याय यात्रा अभी शुरू भी नहीं और मिलिंद के बाद असम के इस बड़े नेता ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका

Ujjain News: CM डॉ. मोहन यादव ने राहगीरी आनंदोत्सव में जमकर किया डान्स, बांटे लड्डू

MP News: माउली सरकार को मिली जान से मारने की धमकी, आश्रम में मिला लेटर

Bhopal Dog Attack: भोपाल में कुत्ते के हमले से बच्चे की मौत पर सख्त हुए CM मोहन, अफसरों को निर्देशित कर मांगे सुझाव!

mayor BMC news bagmugalia road bhopal cs veera rana jatkhedi bhopal municipal corporation commissioner road construction contractor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें