BMC News: राजधानी भोपाल में मुख्य सचिव (CS) के घर की ओर जाने वाली एक सड़क को ठेकेदार अधूरी छोड़कर भाग गया है। इसकी वजह भोपाल नगर निगम (BMC News) की माली हालत ठीक नहीं होना बताया जा रहा है। ठेकेदार ने सड़क निर्माण पूरा करने के लिए भोपाल नगर निगम (BMC News) से पेमेंट की मांग की, बिल भी लगाए, लेकिन जब पेमेंट नहीं हुआ तो वह काम अधूरा छोड़कर ही चला गया।
गोल्डन सिटी में सीएस राणा का मकान
शहर के नर्मदापुरम रोड (होशंगाबाद रोड) पर जाटखेड़ी शनि मंदिर से रुचि लाइफस्केप की ओर बागमुगालिया तक भोपाल नगर निगम (BMC News) 3.5 करोड़ की लागत से सीसी रोड बनवा रहा है। ठेकेदार को पेमेंट नहीं होने से वह बीच में ही काम छोड़कर चला गया है। इस 2 किमी लंबी सड़क में गोल्डन सिटी भी मौजूद है। जहां सीएस (CS) वीरा राणा का भी मकान बताया जा रहा है।
200 मीटर की नहीं बनाई सड़क
नर्मदापुरम रोड पर स्थित शनि मंदिर से रूचि लाइफस्केप की ओर करीब 200 मीटर लंबी सड़क भोपाल नगर निगम (BMC News) के ठेकेदार ने नहीं बनाई है। इसके अलावा कालोनियों की एप्रोच रोड और साइड सोल्डर का काम भी अधूरा है। रहवासियों के अनुसार बीते 5 दिनों से ठेकेदार ने काम बंद कर रखा है।
एक बिल पास कराने पर अड़ा ठेकेदार
भोपाल नगर निगम (BMC News) के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहा है। फिलहाल उसके पास इतना भी पैसा नहीं है कि वह रोड का निर्माण पूरा कर सके। वह एक बिल पास कराने की बात पर अड़ा हुआ है और यही कारण है कि उसने काम बंद कर दिया है।
26 फीट रोड स्वीकृत, बन रही 22 फीट चौड़ी
जाटखेड़ी से बागमुगालिया की ओर जाने वाली यह सड़क शुरु से ही विवादों में है। सड़क की चौड़ाई 26 फीट स्वीकृत हुई है, जबकि निर्माण 22 फीट चौड़ाई का हो रहा है। इसे लेकर रहवासी 31 दिसंबर को अपना विरोध भी दर्ज करा चुके हैं।
सड़क निर्माण में तकनीकी खामियां
सड़क निर्माण में तकनीकी खामियां भी सामने आई हैं। सड़क हनुमान नगर के सामने से भी गुजर रही है। वहां सड़क की ऊंचाई 3 फीट तक है। ऐसे में हनुमान नगर सड़क से 3 फीट नीचे आ गया है। यहां रह रहे लोगों का कहना है कि बारिश के समय सड़क से पूरा पानी बहकर हनुमान नगर के अंदर आ जाएगा। जिसके कारण इस रहवासी इलाके में पानी भर जाएगा।
संबंधित खबर: CG News: छत्तीसगढ़ में यातायात विभाग के सड़क सुरक्षा माह 2024 का आगाज
6 माह से परेशान दो दर्जन कॉलोनी के रहवासी
नर्मदापुरम रोड स्थित शनि मंदिर के पीछे से बागमुगालिया तक बन रही इस सड़क से हनुमान नगर, स्टार लिंक, सहस्त्रबाह कॉलोनी, सागर पल, गगन सोसाइटी, रेड स्केटार, गोल्डन सिटी, जाटखेड़ी, रुचि लाइफस्केप सहित दो दर्जन कालोनियों जुड़ी है। सड़क 6 महीने से बन ही रही है, जिसके कारण यहां रह रहे 15 हजार से अधिक लोग परेशान हो रहे हैं।
तीन दिन में काम दोबारा शुरु होने का दावा
भोपाल नगर निगम (BMC News) के सहायक यंत्री प्रदीप जाड़िया का कहना है कि तीन दिन के अंदर सड़क का काम दोबारा शुरु हो जाएगा। बालू यानी रेत नहीं मिल पाने के कारण काम बंद हुआ है। ठेकेदार ने और भी समस्याएं बताई है। बातचीत चल रही है। सड़क का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
सवा करोड़ के बिल लगे, एक रुपये का भुगतान नहीं
सड़क निर्माण ठेकेदार प्रतिराज सिंह यादव ने बताया कि भोपाल नगर निगम (BMC News) को निर्माण से जुड़े करीब सवा करोड़ के बिल दे दिये हैं, लेकिन एक रुपये का भुगतान नहीं किया है। पुराने पेंचवर्क और निर्माण से जुड़ा करीब इतना ही और बकाया है। 2.5 करोड़ लेने हैं। जब तक निगम (BMC News) पेमेंट नहीं देगा हम काम कैसे कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें:
Ujjain News: CM डॉ. मोहन यादव ने राहगीरी आनंदोत्सव में जमकर किया डान्स, बांटे लड्डू
MP News: माउली सरकार को मिली जान से मारने की धमकी, आश्रम में मिला लेटर