Advertisment

Road Accident : सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत

author-image
Bansal News
Road Accident : सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश के धार और हरदा जिले में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन नाबालिग सहित पांच लोगों की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया। इस संबंध में धार जिले के कुक्षी थाना प्रभारी ब्रजेश मालवीय ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 130 किलोमीटर दूर आली गांव में सोमवार सुबह तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल के दीवार से टकराने से तीन नाबालिग सहित चार लोगों की मौत हो गयी।

Advertisment

उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। टिमरनी पुलिस थाने के उप निरीक्षक अजय रघुवंशी ने कहा कि हरदा जिले में जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर हरदा-इंदौर राजमार्ग पर खिड़कीवाला गांव के समीप रविवार रात तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 20 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी और उसका मौसेरा भाई (19) घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे जांच कर रही है।

accident news road accident bus accident accident Bus Accident News road accident in mp road accident mp mp road accident MP accident mp bus accident bus accident in mp Accident In Betul Road accident in Rewa Rewa Accident bus accident in jhabua mp bus accident in kulgam accident in rewa accident rewa bus accident news in rewa mp rewa road accident rewa road accident rewa road accident news road accident in mp betul truck accident news in rewa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें