Advertisment

Road Accident : रेलवे गेट खुलने के इंतजार में पीछे से आ गई मौत

author-image
Bansal News
Road Accident : रेलवे गेट खुलने के इंतजार में पीछे से आ गई मौत

झाबुआ/दमोह। मध्य प्रदेश के झाबुआ और दमोह जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। झाबुआ जिले के बामनिया में बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक रेलवे लाइन फाटक को तोड़कर आगे निकल गया, जिससे वहां पर फाटक खुलने के इंतजार में खड़ी मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला सहित दो लोगों की उसकी चपेट में आने से मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

Advertisment

झाबुआ जिले के पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने ‘भाषा’ को बताया कि झाबुआ जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर बामनिया रेलवे स्टेशन के पास इस दुर्घटना में कालू डोडियार (30) और मनोरमा भंडारी (50) की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस हादसे में सुभाष भंडारी घायल भी हुए हैं, जिसे उपचार के लिए पेटलावद स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है। उनके अनुसार इस घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि सुबह रतलाम-मेघगनर के बीच स्थित बामनिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन का फाटक नंबर 72 बंद था और राहगीर उसके खुलने का इंतजार रहे थे। उन्होंने कहा कि उसी दौरान सामान से लदा हुआ ट्रक इस बंद फाटक को तोड़कर आगे निकल गया, जिससे वहां खड़े मोटरसाइकिल सवार उसकी चपेट में आ गए। इस बीच, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि घटना के बाद आसपास के लोगों ने दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर कुछ देर तक विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि फाटक की जगह ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज बनाया जाना चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

उधर दमोह में भी एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। यहां खड़े ट्रक में एक साथ बाइक और स्कूटी जा भिड़ीं, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं छात्रा घायल है। इस हादसे का लाइव वीडियो भी कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह घटना जबलपुर नाका इलाके की बताई जा रही है।

road accident road accident news accident road accident video truck accident Bihar Accident Bihar Road Accident bihar road accident news Road accident in Bihar pune accident bihar accident news bihar katihar road accident bihar road accident news today road accident in vaishali vaishali accident vaishali road accident bihar truck accident hajipur accident navale bridge accident pune bangalore highway accident pune highway accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें