Advertisment

Road accident : ट्रक से कुचलकर एक ही परिवार से तीन की मौत, एक घायल

author-image
Bansal News
Road accident : ट्रक से कुचलकर एक ही परिवार से तीन की मौत, एक घायल

झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिलों पर सवार एक परिवार के तीन लोगों की कुचलकर मौत हो गयी और एक घायल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा मेघनगर थाने के पासर दोपहर करीब ढाई बजे एक संकरी सड़क पर हुआ। मेघनगर पुलिस थाने के निरीक्षक टीएस डावर ने कहा, ‘‘एक महिला सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी,जबकि एक घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं और दो मोटरसाइकिलों पर सवार थे।’’

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हताहत लोग आदिवासी समुदाय से थे और उनकी आयु 23 से 25 वर्ष के बीच है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस घटना के बाद आदिवासियों ने जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर दुर्घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग की कि जिस सड़क पर दुर्घटना हुई उसे तत्काल चौड़ा किया जाए।  उन्होंने अधिकारियों पर सड़क को चौड़ा करने और खनन के लिए सड़क पर बेतरतीब ढंग से चलने वाले ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने की उनकी लंबे समय से लंबित मांग को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों को शवों को मौके से हटाने की अनुमति नहीं दी और भारी मुआवजे की मांग की। डावर ने कहा, ‘‘ हम कानून और व्यवस्था कायम रख रहे हैं। हम किसी भी अप्रिय घटना से बचना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिसवाहन को आग लगाने की कोशिश को रोकने के लिए पहरा दे रही है।

जरूर पढ़ें-Cheetah in Kuno National Park : चीता ब्रदर्स ने किया दूसरा शिकार, तो क्या सफल साबित हो रहा चीता प्रोजेक्ट ?

जरूर पढ़ें- Shankar Mahadevan : शंकर महादेवन को ब्रिटेन का शीर्ष विवि प्रदान करेगा यह उपाधि

Advertisment

जरूर पढ़ें- CG CM Bhupesh Baghel : भेंट-मुलाकात के दौरान बच्चे ने की शिकायत, सीएम ने की कार्रवाई

जरूर पढ़ें- Bhopal Politics News : सुघोष अभियान को लेकर वीडी शर्मा का बयान

जरूर पढ़ें- Bhopal News : …और इस तरह 25 साल बढ़ जाएगी 1973 में बने भारत टॉकीज आरओबी की उम्र

Advertisment

जरूर पढ़ें- Bhopal Crime News : गुस्साए व्यापारियों ने किया चक्काजाम; ज्वेलरी दुकान में एक साल में दूसरी चोरी, सात ताले तोड़े

जरूर पढ़ें- Bhopal Flight : इंडिगो एयर की फ्लाइट कैंसिल

road accident bus accident accident road accident in morena Chhindwara Road Accident jhabua news truck accident mp road accident bus accident in mp bus accident in jhabua mp bus accident in kulgam fodder truck catches fire in jhabua jhabua accident news jhabua news ahmdabad bus accident jhabua news bus accident jhabua school accident jhabua truck accident news mp jhabua truck accident news today road accident in kulgam truck accident in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें