/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/fn-1.jpg)
पन्ना। 18 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बुधवार को एक ऑटो रिक्शा और ट्रैक्टर की टक्कर में एक नाबालिग सहित दो लड़कियों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। सिमरिया थाना प्रभारी संदीप भारती ने बताया कि दुर्घटना पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर दूर चंद्रबल गांव के पास बुधवार को दिन में करीब 11 बजे हुई।
उन्होंने बताया कि दोनों राख खरीदने के बाद अन्य लोगों के साथ अपने गांव मोहंद्रा लौट रही थीं तभी उनका आटो रिक्शा विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गया। उन्होंने बताया कि 22 और 17 साल की दोनों लड़कियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में से चार को बेहतर इलाज के लिए कटनी और दमोह रेफर किया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें