शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर इलाके में बुधवार को एक ट्रक के सड़क किनारे बैठे लोगों पर पलट जाने से उसके नीचे दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि ढाई घाट से गन्ना लेकर चीनी मिल जा रहा एक ट्रक पृथ्वीपुर गांव में ऊपर से गुजर रहे एक बिजली के तार में फंस गया और अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बैठे लोगों पर पलट गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में ट्रक के नीचे दबकर रेखा (45) और सोनकली (55) नामक महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रक का चालक भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।