ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे Thane Road Accident जिले के कसारा घाट में सोमवार को सुबह एक ट्रक 50 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसके चालक की मौत हो गयी। कसारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह करीब सात बजे हुए इस हादसे में ट्रक का सहायक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के वक्त भुट्टे से लदा ट्रक नासिक से मुंबई जा रहा था।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय आपदा प्रकोष्ठ का दल और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने चालक के शव और घायल सहायक को वाहन से बाहर निकाला। मृतक की अभी पहचान नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक को खाई से बाहर निकालने के प्रयास चल रहे हैं।