/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/accident-6.jpg)
अमेठी। अमेठी जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पासिन का पुरवा गांव के पास डंपर के टक्कर मार देने से बुधवार की रात दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। शुकुल बाजार थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि गांव पासिन का पुरवा निवासी कुलदीप (17), रामचंद्र (35) तथा संदीप (12) बीती रात तालाब में मछली पकड़ने के लिए जा रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में कुलदीप और रामचंद्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शुकुल बाजार में इलाज चल रहा है।थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें