Road Accident : भीषण सड़क हादसा दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो मोटरसाइकिल के बीच आमने- सामने की टक्कर में दो रिश्तेदारों सहित तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार देर शाम थाना धामपुर क्षेत्र में नींदडू मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में सोमपाल (30), उसके रिश्तेदार सौरभ (28) तथा दूसरी मोटरसाइकिल सवार इंतजार (40) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल शिवम (19) का उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।