खरगौन। गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के छुछापुरा गांव में देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में खरगौन जिले के चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक तेज रफ्तार कार में बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। खरगौन जिले के सनावद में रहने वाले चारों लोग गुजरात के बड़ोदरा में ग्रेनाइट और टाइल्स खरीदने के लिए जा रहे थे। कार में सवार दिनेश पटेल, ईश्वर गुर्जर, राजेश गुर्जर और ग्यारसी लाल बड़ोदरा की तरफ निकले थे। इसी दौरान रास्ते में सामने से बस आ रही थी। कार की रफ्तार तेज होने से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार की बस से जोरदार टक्कर हो गई।
चकनाचूर हो गई कार
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चकनाचूर हो गई। इस हादसे में कार सवार चारों लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर हड़कंप मच गया। बता दें कि सनावद में अब तक दो हादसों में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते दिनों में जहरीली शराब पीने से यहां के दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बता दें कि कोरोना का कहर थमने के बाद प्रदेश में रोजाना सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। रोजाना हादसों में लोगों की मौत हो रही है। बुधवार को उत्तर प्रदेश में एक बस हादसे में करीब 18 लोगों की मौत हो गई थी।