मुरैना। प्रदेश के मुरैना जिले में शुक्रवार देर एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। हादसे की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक यह हादसा रात में हुआ। मुरैना शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सरायछोला थाने के पास दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। इस भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह हादसा सराय छोला थाने से चंद कदम की दूरी पर यह हादसा हुआ है। इस हादसे में बनियां तथा राजेश नाम के दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई।
बाल सुधार गृह से 8 नाबालिग फरार: चौकीदार पर हमला कर हुए थे फरार, भागते हुए CCTV आया सामने
Jabalpur Minor Accused Escape: मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित गोकलपुर बाल सुधार गृह से सोमवार देर रात आठ नाबालिग आरोपी...