Advertisment

Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने डबल डेकर बस को मारी टक्कर, 18 लोगों की मौत

Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने डबल डेकर बस को मारी टक्कर, 18 लोगों की मौत Road Accident: Speeding truck rammed double decker bus, 18 killed

author-image
Bansal News
Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने डबल डेकर बस को मारी टक्कर, 18 लोगों की मौत

बाराबंकी। देश में कोरोना कहर थमते ही सड़कों पर वाहनों की रफ्तार तेज हो गई है। रोजाना सड़क दुर्घटनाओं में मौत की खबरें सामने आ रही हैं। मंगवार देर रात उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भी एक भीषण हादसा घटा है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने डबल डेकर बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं 23 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि यह बस हरियाणा से बिहार की तरफ जा रही थी।

Advertisment

रास्ते में बस खराब होने के कारण साइड में सुधरने के लिए खड़ी थी। बस में यात्री थे और रात होने के कारण कुछ बस के नीचे और कुछ बस के अंदर सो रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। बस के नीचे सो रहे लोग बस की चपेट में आ गए और बुरी तरह कुचल गए। जिससे उनकी मौत हो गई। हादसा बाराबंकी के रामसनेही घाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बस में करीब 150 यात्री सवार थे। दरअसल रास्ते में एक दूसरी बस खराब हो गई थी। जिसकी सवारियां भी इसी बस में बिठा दी गईं। यह बस ओवरलोड हो चुकी थी।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1420192772712124418?s=20

बस ओवरलोड के कारण हुई खराब
इस बस में करीब 150 यात्री सवार थे। ओवरलोड होने के कारण इस बस का एक्सल टूट गया। इसे ठीक करने के लिए ड्राइवर ने बस को कल्याणी पुल के पास साइड में लगा दिया और मरम्मत में जुट गए। रात करीब 11.30 बजे का समय होने के कारण कुछ यात्री बस के नीचे लेट गए। साथ ही कुछ यात्री बस में सो रहे थे। इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर (ट्रक) ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के मौके पर चीख-पुकार मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। रामसनेहीघाट CHC अस्पताल से गंभीर मरीजों को लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं अब तक इस हादसे में कुल 18 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इस हादसे के बाद हाइवे पर 5 किमी का लंबा जाम लग गया। जानकारी के मुताबिक बस में सवार सभी ज्यादातर यात्री बिहार के सीतामढ़ी, सुपौल सहित अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे। ये सभी मजदूर थे, जो धान की रोपाई के लिए अपने-अपने गांव वापस जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह भीषण हादसा हुआ है।

Advertisment
road accident Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार barabanki road accident 18 died in road accident 18 logon ki maut road accident in barabanki Road Accident in UP sadak hadse me 18 ki maut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें