भिंड। जिले में एक बाइक के सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जाने से दोपहिया पर सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। मेहगांव थाना प्रभारी डी. बी. एस. तोमर ने बुधवार को बताया कि यह हादसा मंगलवार रात करीब 11:30 बजे गिंगरखीग गांव के पास हुआ। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान जीतेंद्र तिवारी (28) और उसके चचेरे भाई अखिलेश तिवारी (25) के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में उनके साथ आ रहा एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तोमर ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब ये लोग मालनपुर में शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर भिण्ड आ रहे थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
मैहर सीमेंट फैक्टरी में ब्लास्ट: एक मजदूर की मौत, 3 घायल, गुस्साए मजदूरों ने HR मैनेजर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Maihar Cement Factory Blast: मैहर सीमेंट फैक्टरी में हुए ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत हो गई और 3 घायल...