Advertisment

Road Accident: असम में दो भीषण सड़क हादसों में एक की मौत, 25 जख्मी

Road Accident: असम में दो भीषण सड़क हादसों में एक की मौत, 25 जख्मी Road Accident: One killed, 25 injured in two horrific road accidents in Assam

author-image
Bansal News
Sagar Road Accident : चार्टर्ड बस और ट्रक कंटेनर की भयंकर टक्कर, खाई में गिरे दोनों वाहन, क्लीनर बुरी तरह घायल|

गुवाहाटी। असम के धुबरी जिले में घने कोहरे के कारण दो अलग-अलग सड़क हादसों में मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 25 लोग जख्मी हो गए।धुबरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव अभिजीत दिलीप ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि लंबी दूरी की रात्रि सुपर बस खराब दृश्यता के कारण चपर में पलट गई। उन्होंने बताया, “बस जोरहाट से आ रही थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि आज सुबह घने कोहरे के कारण चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे पलट गया।”

Advertisment

एसपी के मुताबिक, दुर्घटना में कम से कम 25 यात्री जख्मी हो गए। उन्होंने बताया, “उनमें से तीन गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बोंगाईगांव स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया है।” अधिकारी ने बताया कि दूसरा हादसा चपर में हुआ है जहां एक बाइक सवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में दोपहिया वाहन सवार की मौत हो गई है। उन्होंने बताया, “यह हादसा घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण हुआ। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हमने ट्रक को पकड़ लिया है।”

road accident bus accident accident Assam assam news Assam Accident Assam Road Accident dangerous accident assam latest news accident cases in assam accident news in assam accidents in assam assam accidents assam bus accident assam daily news assam road accidents car accident case in assam latest accident news in assam road accident in assam road accidents in assam sivasagar accident top news assam truck accident case in assam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें