मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक बस कथित तौर पर एक व्यक्ति को कुचलते हुए एक ट्रक से जा टकराई। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस ने पहले तो फैक्टरी श्रमिक रामदेव (75) को कथित तौर पर कुचल दिया और फिर एक ट्रक से टकरा गई। यह घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र में हुई। ट्रक से टक्कर इतनी भीषण थी कि बस चालक राम कुमार (29) की मौत हो गई और उप चालक (कंडक्टर) समेत तीन लोग घायल हो गए। मामले की जांच की जा रही है।
UP News: कानपुर विश्वविद्यालय में नेशनल कॉन्फ्रेंस में MP के प्रोफेसर की हार्ट अटैक से मौत, रिश्तेदारों को सौंपा शव
UP Kanpur University IIT News: यूपी के कानपुर में एक नेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग लेने गए एमपी के प्रोफेसर वीएन...