मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक बस कथित तौर पर एक व्यक्ति को कुचलते हुए एक ट्रक से जा टकराई। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस ने पहले तो फैक्टरी श्रमिक रामदेव (75) को कथित तौर पर कुचल दिया और फिर एक ट्रक से टकरा गई। यह घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र में हुई। ट्रक से टक्कर इतनी भीषण थी कि बस चालक राम कुमार (29) की मौत हो गई और उप चालक (कंडक्टर) समेत तीन लोग घायल हो गए। मामले की जांच की जा रही है।
ट्रेन में पहियों के पास छिपकर 250km का सफर: जबलपुर में पुलिस ने निकाला, युवक बोला-मेरे पास टिकट के पैसे नहीं थे
Jabalpur Man Travel Under Bogie: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन के...