Advertisment

Road Accident in MP : प्रदेशभर में सड़क हादसों में 18 से ज्यादा मौतें, 15 घायल

author-image
Bansal News
Road Accident in MP : प्रदेशभर में सड़क हादसों में 18 से ज्यादा मौतें, 15 घायल

भोपाल। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को प्रदेशभर में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 18 से ज्यादा लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है।

Advertisment

भिंड जिले के कुंवारी पुल में तेज रफ्तार ट्रक हादसे का शिकर हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक पुल से गुजरते वक्त एक ऑटो को बचाते हुए यह हादसा हो गया और ट्रक नदी में जा गिरा। यह घटना भिंड में फूप थाना क्षेत्र की है। हादसे का शिकार हुए ट्रक में गिट्टी भरी हुई थी। जानकारी के अनुसार ट्रक ग्वालियर से उत्तरप्रदेश के इटावा जा रहा था।

दमोह में बोलेरो पलटी

दमोह जिले में तेज रफ्तार बोलेरो पलटने से हादसे में 2 पुलिस आरक्षकों की मौत हो गई। वहीं 1 आरक्षक और 1 अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती। जानकारी के मुताबि यह लोग ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे।

इंदौर में बाइक हादसा

इंदौर में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराने पर हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मरने वाले दोनों युवकों के पिता पुलिस विभाग में तैनात हैं। यह घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

Advertisment

खंडवा में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी

खंडवा में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब 12 मजदूर घायल हो गए। घयलों को अस्पताल में भर्ती  कराया गया है। यह घटना खालवा थाने के रोशनी के पास घटी। दुर्घटना के बाद घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां  उनका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार यह सभी मजदूर रोशनी पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाले हैं। जो मजदूरी के लिए टैक्टर ट्राली से जा रहे थे और हादसा हो गया। हादसे में मरने वाला ड्राइवर है, जिसकी ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हुई है।

उचेहरा में किसान की मौत

उचेहरा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली घर में घुस गई। इस हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उचेहरा थाने के करही कला की है। हादसे में मरने वाला किसान है। जानकारी के अनुसार खेत से सामान लोड करके ट्रैक्टर निकल रहा था, जैसे ही 46 वर्षीय किसान अपने घर से बाहर निकला तो वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उचेहरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पन्ना में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी

पन्ना जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक घर में घुस गया, जिससे एक व्यक्ति  गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहन निवास की बताई जा रही है। बाइक सवार दूध लेकर जा रहा था, तबी एक तेज रफ्तार ट्रेक ने उसे टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार की जान चली गई।

Advertisment

भैंसदेही में बस और कार में भिड़ंत 

भैंसदेही में सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां बस और तेज रफ्तार कार में भिड़ंत होने से यह हदसा हुआ। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र से मजदूरी कर मजदूर वापस लौट रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया। हादसा इतना वीभत्स था कि कार को गैस कटर की मदद काटकर मृतकों को निकाला गया। इस हादसे में मरने वालों में 6 पुरुष, 3 महिलाएं व 2 बच्चे शामिल हैं। यह घटना परतवाड़ा हाईवे के झल्लार गांव की है।

जरूर पढ़ें-Trains Cancelled : कई ट्रेनें कैंसिल, तीसरी लाइन जोड़ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है, यहां देखें लिस्ट

death मौत madhya pradesh bhopal MP road accident सड़क हादसा indore भोपाल इंदौर मध्यप्रदेश एमपी road accident in mp भिंड #khandwa खंडवा पन्ना panna Damoh दमोह Bhainsdehi Hone Bhind भैंसदेही
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें