Road Accident In Dehradun: देर रात कैंट क्षेत्र के ओएनजीसी चौक के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। दरअसल देर रात इनोवा कार एक कंटेनर से टकरा गई। कार पहले कंटेनर से टकराई और फिर एक पेड़ में घुस गई। इस कार में 7 लोग सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतकों में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं।
हादसे की वजह आई सामने
#WATCH | Uttarakhand: 6 people died in a car accident in Dehradun late last night. The condition of one passenger remains critical and he is undergoing treatment in the hospital.
Dehradun SP City Pramod Kumar tells ANI that this accident happened near ONGC intersection at 2 am… pic.twitter.com/Pkwjkln5yg
— ANI (@ANI) November 12, 2024
पुलिस के अनुसार कार किशन नगर चौक की ओर से आ रही थी। कार की रफ्तार तेज थी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह संतुलन नहीं बना पाई और टक्कर के बाद कार का बोनट कंटेनर में फंस गया। टक्कर के बाद कार गलत दिशा में घूम गई और करीब 100 मीटर दूर एक पेड़ से जा टकराई।
यह भी पढ़ें- MP News: CM मोहन पूरा करेंगे एक और वादा, MP के मजदूरों के लिए खुशखबरी
हादसे में कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए और उसमें सवार किसी भी व्यक्ति के बचने की कोई उम्मीद नहीं बची। हादसे के बाद पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और कार्रवाई कर रही है। इस हादसे में 3 युवक और 3 युवतियां हादसे का शिकार हो गई.
मृतकों की पहचान
कारसवार मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों में जीएमएस रोड निवासी 19 वर्षीय गुनीत, वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के चंबा के राजेंद्र नगर में रहने वाले 23 वर्षीय कुणाल शामिल हैं। इसके अलावा तिलक रोड निवासी 23 वर्षीय नव्या गोयल, कालिदास रोड निवासी 24 वर्षीय अतुल अग्रवाल, कांवली रोड निवासी 20 वर्षीय कामाक्षा और ऋषव जैन शामिल हैं। राजपुर रोड की पहचान कर ली गई है।