Advertisment

देहरादून में भीषण सड़क हादसा: कंटेनर से टकराकर पेड़ में घुस गई कार, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Road Accident In Dehradun: देहरादून के कैंट इलाके में देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है।

author-image
Ashi sharma
देहरादून में भीषण सड़क हादसा:  कंटेनर से टकराकर पेड़ में घुस गई कार, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Road Accident In Dehradun: देर रात कैंट क्षेत्र के ओएनजीसी चौक के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। दरअसल देर रात इनोवा कार एक कंटेनर से टकरा गई। कार पहले कंटेनर से टकराई और फिर एक पेड़ में घुस गई। इस कार में 7 लोग सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतकों में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं।

Advertisment

हादसे की वजह आई सामने

https://twitter.com/ANI/status/1856185473041084580

पुलिस के अनुसार कार किशन नगर चौक की ओर से आ रही थी। कार की रफ्तार तेज थी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह संतुलन नहीं बना पाई और टक्कर के बाद कार का बोनट कंटेनर में फंस गया। टक्कर के बाद कार गलत दिशा में घूम गई और करीब 100 मीटर दूर एक पेड़ से जा टकराई।

यह भी पढ़ें- MP News: CM मोहन पूरा करेंगे एक और वादा, MP के मजदूरों के लिए खुशखबरी

हादसे में कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए और उसमें सवार किसी भी व्यक्ति के बचने की कोई उम्मीद नहीं बची। हादसे के बाद पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और कार्रवाई कर रही है। इस हादसे में 3 युवक और 3 युवतियां हादसे का शिकार हो गई.

Advertisment

मृतकों की पहचान

कारसवार मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों में जीएमएस रोड निवासी 19 वर्षीय गुनीत, वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के चंबा के राजेंद्र नगर में रहने वाले 23 वर्षीय कुणाल शामिल हैं। इसके अलावा तिलक रोड निवासी 23 वर्षीय नव्या गोयल, कालिदास रोड निवासी 24 वर्षीय अतुल अग्रवाल, कांवली रोड निवासी 20 वर्षीय कामाक्षा और ऋषव जैन शामिल हैं। राजपुर रोड की पहचान कर ली गई है।

यह भी पढ़ें- शिवराज, VD शर्मा, भूपेंद्र सिंह को SC का नोटिसः विवेक तन्खा के मानहानि का है मामला, पक्षकारों से 4 सप्ताह में मांगा जवाब

road accident dehradun news dehradun death in accident Road Accident In Dehradun
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें