Advertisment

बलरामपुर में बड़ा हादसा: टर्न पर अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी स्‍कार्पियो, हादसे में 6 लोगों की मौत; एक घायल

Balrampur Road Accident: अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी स्‍कार्पियो, हादसे में 6 लोगों की मौत; एक घायल, कार को निकालने का प्रयास

author-image
Sanjeet Kumar
Balrampur Road Accident

Balrampur Road Accident

Balrampur Road Accident: बलरामपुर से इस वक्‍त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक स्‍कार्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं एक घायल है। तालाब में गाड़ी पूरी तरह से पानी में डूब चुकी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्‍क्‍यू किया। जहां एक गंभीर घायल को जिला अस्‍पताल इलाज के लिए भेजा गया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1852760319833387316

जानकारी के अनुसार बलरामपुर (Balrampur Road Accident) के राजपुर थाना क्षेत्र में बूढ़ा बगीचा के पास तालाब किनारे से स्‍कार्पियो कार गुजर रही थी। कार की स्‍पीड अधिक थी। इसी बीच तालाब के पास अचानक से मोड़ आ गया। कार का ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया और स्‍कार्पियो सीधे तालाब में जा गिरी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, वहीं एक घायल हो इलाज के लिए जिला अस्‍पताल भेजा गया है।

पुलिस ने रेस्‍क्‍यू कर बाहर निकाला

हादसे की सूचना राजपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस (Balrampur Road Accident) मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने रेस्‍क्‍यू कर गाड़ी को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला। जहां एक घायल को तुरंत अस्‍पताल भेजा गया है। वहीं एक महिला और बच्‍ची का शव पुलिस ने निकाल लिया था। वहीं अन्‍य शव भी बाहर निकाले जा रहे हैं।

मृतकों की शिनाख्‍त नहीं हो सकी

पुलिस को प्राथमिक जांच में अभी मृतकों की शिनाख्‍त (Balrampur Road Accident) नहीं हो पाई है। पुलिस कार के नंबर और गाड़ी के अन्‍य दस्‍तावेजों की जांच कर रही है। वहीं इस कार में सवार लोगों के आइडी प्रूफ भी देखेगी, फिलहाल मृतकों को कार से बाहर निकाला गया है।

Advertisment

मृतकों में चार पुरुष एक महिला और एक बच्‍ची

सड़क हादसे (Balrampur Road Accident) का शिकार कार से छह शव पुलिस ने बाहर निकाल लिए हैं। जेसीबी की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला गया। कार में से पुलिस ने छह शव बाहर निकाले हैं। इनमें चार पुरुष और एक महिला व एक बच्‍ची की मौत हुई है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा: सीएम साय ने गौवंश की पूजा कर खिलाई खिचड़ी, जानें रायपुर के जैतूसाव मठ का इतिहास

टर्न पर नहीं लगा कोई संकेतक

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह हादसा (Balrampur Road Accident) हुआ है। वहां पर अंधा मोड़ है। यहां ब्‍लाइंड टर्न होने के कारण रात के समय में लोगों को मोड़ नहीं दिख पाता है, ऐसे में हादसे का शिकार हो जाते हैं। इस रोड पर अधिकतर बाहर से आने-जाने वाले लोग हादसे का शिकार होते हैं।

Advertisment

फिलहाल हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों और घायल के परिजनों को सूचना शिनाख्‍त होने के बाद ही दी जाएगी। कार के नंबर से एड्रेस निकाला जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: कलेक्‍टर का बड़ा एक्‍शन: जशपुर में मेडिकल ऑफिसर को किया सस्‍पेंड; सीएमएचओ को निर्देश, सामने आई ये बड़ी लापरवाही

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News balrampur news Balrampur police Balrampur Road Accident Balrampur blind mode Balrampur blind turn
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें