Advertisment

Road Accident : बड़ा सड़क हादसा, 39 लोगों की मौत, मची चीख पुकार

Road Accident : बड़ा सड़क हादसा, 39 लोगों की मौत, मची चीख पुकार road-accident-in-balochistan-39-people-died-vkj

author-image
deepak
Road Accident : बड़ा सड़क हादसा, 39 लोगों की मौत, मची चीख पुकार

Balochistan Road Accident : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार यात्री बस पुल के खंभे से टकराकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बस में 39 लोग सवार थे, सभी की मौत हो चुकी है।

Advertisment

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बस कम से कम 48 यात्रियों को लेकर प्रांतीय राजधानी क्वेटा से सिंध प्रांत की राजधानी और मुख्य शहर कराची जा रही थी। यह बस पुल पर खंभे से टकरा गई और खाई में गिरने के बाद उसमें आग लग गई। स्थानीय लोगों का कहना है​ कि यह दुर्घटना लासबेला इलाके में तेज गति के कारण हुई है। लासबेला के पास "यू-टर्न" लेते समय एक पुल के खंभे से टकरा गई और खाई में गिर गई तथा फिर उसमें आग लग गई।

हादसे में बचे तीन लोग

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि हादसे में एक बच्चे और एक महिला सहित तीन लोगों को बचाया लिया गया है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना में मौतों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल पुलिस और बचाव अधिकारी शवों को बाहर निकालने और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाने में लगे हैं।

bus accident accident Balochistan accident balochistan pakistan accident in balochistan balochistan bus accident balochistan bus accident today balochistan bus incident balochistan helicopter crash balochistan incident balochistan pakistan bus accident in balochistan bus incident in pakistan live bus accident in balochistan live bus accident in pakistan road accident claims six lives in balochistan shorkot accident in pakistan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें