/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/truck-3.jpg)
पन्ना। प्रदेश के पन्ना जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 6 साल के मासूम को रौंद दिया। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। यहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा। जानकारी के मुताबिक यह मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र के शांतिनगर का बताया जा रहा है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 6 साल के बच्चे को टक्कर मार दी। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। साथ ही यहां ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। साथ ही प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें