मेदिनीनगर। झारखंड में पलामू जिले के हरिहरगंज में शुक्रवार को वैन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में छह मजदूरों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। मौके पर पहुंचे हरिहरगंज प्रखण्ड के विकास पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि तीन अन्य महिला मजदूरों की मौत औरंगाबाद (बिहार) में इलाज के दौरान हुई।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पलामू जिले में पांकी थाना क्षेत्र के मजदूर धान काटने के लिए औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के सिहुङी गांव गये थे और वैन से वापस अपने गांव लौट रहे थे कि इसी दौरान हरिहरगंज में मध्य विद्यालय के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उनके वाहन की टक्कर हो गई।
इस बीच हरिहरगंज के थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि 12 घायल मजदूरों में से गंभीर रूप से घायल छह मजदूरों को मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 98 पर हुआ। हादसे में हताहत हुए लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है।