Advertisment

Road Accident: ट्रक-वैन में भीषण टक्कर, छह मजदूरों की मौत, कई घायल

Road Accident: ट्रक-वैन में भीषण टक्कर, छह मजदूरों की मौत, कई घायल Road Accident: Heavy truck-van collision, six workers killed, many injured

author-image
Bansal News
Jagdalpur road accident: जगदलपुर में कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत छह घायल

मेदिनीनगर। झारखंड में पलामू जिले के हरिहरगंज में शुक्रवार को वैन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में छह मजदूरों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। मौके पर पहुंचे हरिहरगंज प्रखण्ड के विकास पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि तीन अन्य महिला मजदूरों की मौत औरंगाबाद (बिहार) में इलाज के दौरान हुई।

Advertisment

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पलामू जिले में पांकी थाना क्षेत्र के मजदूर धान काटने के लिए औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के सिहुङी गांव गये थे और वैन से वापस अपने गांव लौट रहे थे कि इसी दौरान हरिहरगंज में मध्य विद्यालय के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उनके वाहन की टक्कर हो गई।

इस बीच हरिहरगंज के थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि 12 घायल मजदूरों में से गंभीर रूप से घायल छह मजदूरों को मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 98 पर हुआ। हादसे में हताहत हुए लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

road accident accident jharkhand news #jharkhand Jharkhand Accident accident in jharkhand accident jharkhand big accident in jharkhand horrific road accident in jharkhand jharkhand accident news jharkhand accident today jharkhand car bus accident jharkhand road accident raipur to jharkhand bus road accident road accident at jharkhand road accident in jharkhand road accidents in jharkhand six killed in jharkhand road accident train accident in jharkhand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें