Advertisment

ट्राला से टक्कर में तूफान वाहन के उड़े परखच्चे, 5 मजदूरों की मौत, देखें वीडियो

author-image
Pooja Singh
ट्राला से टक्कर में तूफान वाहन के उड़े परखच्चे, 5 मजदूरों की मौत, देखें वीडियो

उज्जैन: जिले थाना नरवर क्षेत्र के दतना मताना के पास में शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा (Road accident) हो गया। हादसे में 5 मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत (Five worker died in road accident) हो गई, वहीं 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सड़क दुर्घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां सभी घायलों का इलाज जारी है।

Advertisment

टक्कर में तुफान वाहन के उड़ें परखच्चे

दरअसल शनिवार तड़के सुबह ट्रॉले और मजदूरों से भरी तूफान वाहन में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, तुफान वाहन के परखच्चे उड़ गए और वाहन में सवार मजदूरों में से 5 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ही घटना स्थल पर लोगों की चीख पुकार मच गई। लोगों की चीखें सुनकर कुछ राहगीर मौके पर पहुंचे और फोनकर पुलिस को सड़क दुर्घटना की जानकारी दी। जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती ट्राला चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए।

दो की हालत नाजुक

दुर्घटना स्थल पर पहुंची नरवर थाना पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर सभी 8 घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल भिजवाया। जहां 2 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इसके बाद 5 शवों को अपने कब्जे में लेने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कटनी से नीमच जा रहे थे मजदूर

मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर कटनी के रहने वाले हैं जो नीमच मजदूरी के लिए सुबह-सुहब जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने फरार चालक और क्लीनर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें