जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में शनिवार सुबह सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जोधपुर बाईपास पर यह हादसा एक बस और कार की टक्कर के कारण हुआ। घने कोहरे के बीच नागौर से जोधपुर जा रही कार सामने से आ रही बस से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में सीता (65), संजू (22), राहुल (10) अजय (5) और भालीराम (42) की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
IAS Amit Agarwal: छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अफसर अमित अग्रवाल को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी, सचिव के पद पर किया गया पदोन्नत
IAS Amit Agarwal: छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल को केंद्र सरकार में सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया...