Advertisment

Road Accident: भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र की मौत, कई घायल

Road Accident: भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र की मौत, कई घायल Road Accident: Fierce road accident, father-son killed, many injured

author-image
Bansal News
Sagar Road Accident : चार्टर्ड बस और ट्रक कंटेनर की भयंकर टक्कर, खाई में गिरे दोनों वाहन, क्लीनर बुरी तरह घायल|

बाराबंकी। जिले में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के सद्दीपुर सिहाली मार्ग पर सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गये। जहांगीराबाद के थाना प्रभारी दर्शन यादव ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार शाम को सद्दीपुर सिहाली मार्ग पर हुई। उन्‍होंने बताया कि रविवार शाम एक टेंपो सवारियों को लेकर जहांगीराबाद से फतेहपुर के लिए जा रहा था।

Advertisment

सद्दीपुर से करीब एक किलोमीटर आगे नेवाज पुरवा मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टेंपो को टक्कर मार दी और यह टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो पलट गया और उसमें सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

यादव ने बताया कि सभी घायलों को देवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां जहांगीराबाद कस्बे के संजय वाल्मीकि (16) और हरीश (55) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि ये दोनों पिता-पुत्र पैंतेपुर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों का उपचार चल रहा है।

road accident barabanki road accident road accident in barabanki barabanki accident in barabanki Barabanki Accident Barabanki news barabanki news today barabanki bus accident barabanki accident news barabanki accident news today barabanki accident today barabanki road accident eye witness barabanki road accident news barabanki road accident today car accident in barabanki major road accident at barabanki road accident at barabanki road accident barabanki
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें