Advertisment

Road Accident: राजस्थान से लौट रहे थे उज्जैन के श्रद्धालु, ट्रक से टकराई जीप, 12 की मौत, 6 घायल

Road Accident: राजस्थान से लौट रहे थे उज्जैन के श्रद्धालु, ट्रक से टकराई जीप, 12 की मौत, 6 घायल road-accident-devotees-of-ujjain-were-returning-from-rajasthan-jeep-collided-with-truck-12-killed

author-image
Bansal News
Road Accident: राजस्थान से लौट रहे थे उज्जैन के श्रद्धालु, ट्रक से टकराई जीप, 12 की मौत, 6 घायल

जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में मंगलवार को एक सड़क हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।पुलिस के अनुसार श्रीबालाजी क्षेत्र में यह हादसा एक जीप और ट्रक के बीच टक्कर से हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसे में 12लोगों की मौत हो गई, जीप में सवार श्रद्धालु मध्यप्रदेश लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि यह हादसा बीकानेर-जोधपुर राजमार्ग पर श्रीबालाजी मंदिर के पास हुआ, मरने वालों में आठ महिलायें शामिल हैं । पुलिस के अनुसार ये लोग मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के सज्जन खेड़ा व दौलतपुर गांव के रहने वाले थे।पुलिस ने बताया कि ये लोग रामदेवरा व करणी माता मंदिर के दर्शन करने बाद वापस लौट रहे थे।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है।

Advertisment

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1432565301007163397?s=20

गहलोत ने ट्वीट किया,' नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में मध्यप्रदेश लौट रहे 11 दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है।' गहलोत ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है। जानकारी के मुताबिक क्रूज में ज्यादा सवारी बैठी हुई थी। मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जीप को ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं अन्य चार लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वालों में 4 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। वहीं इस हादसे में करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। सीएम शिवराज सिंह ने मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1432577596462493697?s=20

https://twitter.com/PMOIndia/status/1432570590431301636?s=20

hindi news road accident Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi rajasthan MP news राजस्थान ujjain उज्जैन रोड एक्सी़डेंट MP NEWS-Womens brigade of Congress 11 people of Ujjain died 7 in critical condition Nagaur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें