/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/accident-2-6.jpg)
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां सड़क पर जा रही बारात में एक यात्री बस जा घुसी जिससे मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं पांच लोग घायल हो गए है। कोतवाली थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि घटना शुक्रवार रात लगभग नौ बजे जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर खेड़ी सावली गढ़ गांव के पास हुई। जहां बैतूल जा रही एक बस सड़क पर चल रहे बारातियों के बीच घुस गई।
एक की मौत
इस हादसे में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें