/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/accident-1-10.jpg)
मुजफ्फरनगर। जिले के शाहपुर इलाके में एक बस ने एक स्कूटी को टक्कर Road Accident मार दी तथा एक महिला को कुचल दिया और उसकी बेटी को घायल कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने बस क्षतिग्रस्त कर दी। उन्होंने बताया कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार को हुई जब उत्तर प्रदेश रोडवेज की तेज रफ्तार से जा रही बस ने यहां तवली गांव के पास स्कूटी को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि गुस्साए ग्रामीणों ने शाहपुर-मुजफ्फरनगर Muzaffarnagar Accident मार्ग को जाम कर दिया और पथराव किया, जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। बस से कुचल कर जान गंवाने वाली महिला की पहचान सोनम के रूप में हुई है। उसकी बेटी स्वाति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें