Advertisment

Road Accident: तेज रफ्तार बस ने सामने से ऑटो को मारी टक्कर, दो की मौत, एक की हालत गंभीर...

Road Accident: तेज रफ्तार बस ने सामने से ऑटो को मारी टक्कर, दो की मौत, एक की हालत गंभीर... Road Accident: A speeding bus hit the auto from the front, two killed, one critical...

author-image
Bansal News
Road Accident: तेज रफ्तार बस ने सामने से ऑटो को मारी टक्कर, दो की मौत, एक की हालत गंभीर...

भिंड। प्रदेश के भिंड जिले में सोमवार को एक भयानक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। इस टक्कर में ऑटो में सवार मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई। थोड़े समय के लिए वाहनों के पहिए थम गए। जानकारी के मुताबिक यह हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुए है। सुबह करीब 10 बजे शांति नगर बीटीआई रोड पर रहने वाले गौरव पुत्र पहलाद(30) अपने ऑटो से उमरी के पास स्थित सिद्ध बाबा के दर्शन करने जा रहे थे। गौरव के साथ उसकी पत्नी सुमन(30) और उसकी 6 साल की बेटी अवनी भी ऑटो में सवार थी।

Advertisment

दर्शन के लिए जा रहा था परिवार

गौरव अपने परिवार को लेकर सावन सोमवार के दिन उमरी के पास स्थित सिद्ध बाबा के दर्शन के लिए ले जा रहा था। इसी दौरान जब गौरव का ऑटो बाराकलां गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहां मौजूद लोगों ने आनन फानन में एंबूलेंस को फोन किया। जानकारी मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से मौके पर एंबुलेंस पहुंच गई। इसके बाद हादसे का शिकार लोगों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में गौरव की पत्नी और उसकी 6 साल की बेटी की मौत हो गई। वहीं गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया है। गौरव का इलाज किया जा रहा है। वहीं दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

hindi news road accident Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार breaking news in hindi latest news in hindi Live News 2 ki maut accident me 2 ki maut bhind me accident bhind me road accident road accident in bhind
Advertisment
चैनल से जुड़ें