Advertisment

Road Accident: भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, एक घायल

Road Accident: भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, एक घायल Road Accident: A horrific road accident, three killed, one injured

author-image
Bansal News
Road Accident: कार-ट्रक टक्कर में भीषण टक्कर, तीन महिलाओं की मौत

कन्नौज। कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई व एक घायल हो गया। मृतकों में दिल्ली पुलिस का एक सिपाही व एक राजस्व कर्मचारी भी शामिल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisment

ठठिया के थाना प्रभारी प्रयाग नारायण बाजपेयी के अनुसार शुक्रवार रात को दिल्ली से लखनऊ जा रही कार ठठिया थाना क्षेत्र के बडेरा बलनपुर पट्टी के पास डीसीएम मेटाडोर में घुस गई। दुर्घटना में, कार सवार त्रिलोकपुरी दिल्ली निवासी सतेंद्र कुमार (29), शास्त्री नगर एसडीएम कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी गुंजन कुमार (30) और जितेंद्र कुमार (43) की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सतेंद्र कुमार दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे। दुर्घटना में, दिल्ली के ही कुंडली निवासी परमवीर गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल परमवीर एक निजी कंपनी में काम करते हैं, जितेंद्र भी उनके साथ ही काम करते थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

road accident bus accident accident KANNAUJ kannauj news Kannauj Accident Kannauj Road Accident Kannauj Road Accident Today accident in kannauj big road accident in kannauj bus truck accident kannauj kannauj accident injury kannauj accident news kannauj accident today kannauj accident victims kannauj bus accident kannauj bus accident news kannauj bus accident video kannauj expressway accident kannauj highway accident kannauj news today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें