Advertisment

Road Accident: भीषण सड़क हादसा, जनसंपर्क अधिकारी समेत तीन की मौत

Road Accident: भीषण सड़क हादसा, जनसंपर्क अधिकारी समेत तीन की मौतRoad Accident: A horrific road accident, three killed including public relations officer

author-image
Bansal News
Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, 4 की मौत

गुना। मध्य प्रदेश के गुना और शाजापुर जिलों में पिछले 12 घंटों के अंतराल में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में राज्य के जनसंपर्क अधिकारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। चाचौडा के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) मुनीष राजोरिया ने बताया कि गुना के जिला जनसंपर्क अधिकारी केपी दांगी की कार गुना जिले के बीनागंज में पाखरियापुरा टोल नाके के निकट सोमवार सुबह आठ बजे के आसपास डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई, जिसमें उनकी मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि बीनागंज पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तथा दांगी को वाहन से बाहर निकाल कर पास के राजगढ़ जिले के ब्यावरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार, हादसे के वक्त दांगी स्वयं वाहन चलाते हुये भोपाल में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद गुना लौट रहे थे।

Advertisment

एक और हादसा

मक्सी पुलिस थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि शाजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मक्सी और शाजापुर के बीच पलवल ढाबे के पास खड़ी कार को कंटेनर ट्रक ने रविवार रात करीब आठ बजे टक्कर मार दी, जिसमें कार में सवार दो लोगों राजीव सिंह एवं शिवजीत सिंह यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। उन्होंने कहा कि तीनों घायलों को उपचार के लिए शाजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।चौहान ने बताया कि यह कार अशोक नगर से उज्जैन जा रही थी और हादसे के वक्त पंचर लगाने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। चौहान ने बताया कि मक्सी पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

road accident Road Accidents accident car accident raipur road accident news kawardha road accident news malda road accident mohali road accident road accident video road accidents manila road incident saudi arabia road accident tragic road accident death in road accident guna road accident road debris accidents horrifying road accident road accident at vijayawada road accident in vijayawada shajapur road accident news vijayawada road accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें