/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-10-03-at-11.05.39-AM.jpeg)
बीकानेर। बीकानेर-श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात एक सड़क हादसे Bikaner Road Accident में तीन लोगों की मौत हो गई। लूणकरणसर पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार हंसेरा गांव के पास एक जीप आगे निकलने के चक्कर में एक ट्रक से टकरा गई जिससे जीप में सवार आठ लोग घायल हो गए। इनमें से चार गंभीर रूप से घायल लोगों को बीकानेर और चार को लूणकरणसर के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया।
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में डाक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान बलदेव सिंह, उदाराम और घनश्याम रूप में की गई है। सभी हंसेरा के निवासी थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें