/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/road-1.jpg)
जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक कार और ट्रक की आमने सामने की भिडंत में कार सवार माता-पिता,पुत्र सहित चार लोगों की मौत हो गई। रायला थाने के प्रभारी सुनील चौधरी ने बुधवार को बताया कि डेरा गांव के पास अजमेर से भीलवाड़ा की ओर रही एक कार को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे कार सवार प्रताप गाडरी (61), उनकी पत्नी सोहनी (60), पुत्र दलीचंद गाडरी (28) और रिश्तेदार देवीलाल (65) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिये गए। इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है ।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें