/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/badwani.jpg)
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की बार्डर पर बुधवार देर रात भीषण हादसा हो गया जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य लोग गंभीर रुप से घायल है। दरअसल बड़वानी जिले के सेंधवा के पास महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सीमा पर 8 वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य लोग गंभीर रुप से घायल है।
यह है मामला
बुधवार देर शाम विजासन मंदिर पर कई लोग पहुंचे थे। इसी दौरान मंदिर के सामने से आ रही सफेद रंग की कार
ट्रक को ओवर टेक करते समय अनियंत्रित हो गई और ट्रक में जा घुसी, जिस वजह से पीछे से आ रहे करीब 8 वाहन आपस में एक
दूसरे से टकरा गए। हादसा इतना भयाभह था कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य लोग गंभीर रुप से घायल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि बड़वानी-मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर हादसे की खबर दुखद है। वाहनों की टक्कर में कई अनमोल जिंदगियां चली गईं। मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1453573647646429186
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें