जांजगीर। छत्तीसगढ़ से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह हादसा नेशनल हाइवे-49 में बनारी गांव के पास का बताया जा रहा है। यहां देर रात एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी, जिसमें मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने उनके शवों को अस्पताल भेजा है। जहां पोस्टमार्टम के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।