/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/accident-1-10.jpg)
उत्तर प्रदेश। अमेठी जिले में पीपरपुर क्षेत्र के दुर्गापुर चौराहे पर सोमवार सुबह घने कोहरे के बीच एक ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक अर्पित कपूर ने बताया कि प्रयागराज से सुल्तानपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक ने दुर्गापुर चौराहे पर इलाहाबाद की ओर जा रही कार को टक्कर मार दी।
अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है
इस भीषण दुर्घटना में सुल्तानपुर के लंभुआ के डॉक्टर अतुल बरनवाल (30) और उनके पिता सत्येंद्र बरनवाल (65) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में अतुल की पत्नी, मां और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सुल्तानपुर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। कपूर ने बताया कि शवों को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें