अशोकनगर। जिले के त्रिदेव मंदिर विदिशा रोड के पास आज एक दर्दनाक हादसा ROAD ACCIDENT हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा डंपर और बाइक सवार के बीच हुआ। जानकारी के अनुसार बाइक सवार डंपर से टकरा गए जिसमें बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
तीनों को मृत घोषित कर दिया
बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय कांग्रेस नेता मलकीत भी वहां से गुजर रहे थे। कांग्रेस नेता ने दरियादिली दिखाते हुए खून से लथपथ शवों को गाड़ी में रखकर अस्पताल पहुंचाया,लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।