आज से खुलेंगे गेमिंग जोन, लेकिन फिल्मों के लिए करना होगा इंतजार, कल से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स -

आज से खुलेंगे गेमिंग जोन, लेकिन फिल्मों के लिए करना होगा इंतजार, कल से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स

भोपाल: आज से देशभर में सिनेमा हॉल खुल रहे हैं। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए बने नियमों का सख्ती से पालन करते हुए करीब 6 महीने बाद लोग सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में मूवी का आनंद ले सकेंगे। आज से कंटेन्मेंट जोन के बाहर स्थित स्कूल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, एंटरटेनमेंट पार्क्स, स्विमिंग पूल फिर से खुलने जा रहे हैंहालांकि उन्हें कई शर्तों और हिदायतों का पालन करना होगा।

वहीं भोपाल जिले में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने 15 अक्टूबर से शर्तों के साथ स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, और सिनेमाघर खोले जाने का आदेश जारी किया है। लेकिन भोपाल में 15 अक्टूबर नहीं बल्कि लेकिन तैयारियां पूरी न होने के कारण 16 अक्टूबर से सिनेमाघर शुरू होंगो। फिलहाल शहर की 5 मल्टीप्लेक्स चेन में से केवल एक पीवीआर ( PVR) ही शो शुरू करने जा रहा है। इसके बाद सिनेपोलिस (Cinepolis), आइनॉक्स ( Inox), डीडीएक्स (DDX) और मुक्ता भी जल्द शो शुरू करेंगे।

– मल्टीप्लेक्स में एंट्री करते ही पेपरलेस टिकटिंग होगी। टिकट की लिंक दर्शकों के मोबाइल पर दी जाएगी। इसी के साथ QR code कोड स्कैनर भी रहेगा। मोबाइल पर इसे दिखाने पर दर्शकों को एंट्री मिलेगी। ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को भी इसी तरह एंट्री दी जाएगी।

– मल्टीप्लेक्स में एंट्री करने पर दर्शकों की स्क्रीनिंग होगी और टेंप्रेचर भी चेक किया जाएगा। इसके साथ ही सैनिटाइजर मशीन भी रखी गई है। अंदर जाते समय आपको सौनेटाइज करना होगा। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।

– इंटरवल के दौरान दर्शकों को फूड जोन में भी क्यूआर कोड से ही खाद्य पदार्थ मिलेंगे। किसी तरह का कूपन नहीं दिया जाएगा। दर्शकों के लिए भी मास्क अनिवार्य होगा। आधी क्षमता के बाद भी टिकट की दर नहीं बढ़ाई गई है।

– फिल्म देखने आए दर्शकों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत एक सीट छोड़कर सीट अलॉट होगी। अगर एक ही परिवार के चार सदस्य भी फिल्म देखने जाएंगे तब भी उन्हें इसी व्यवस्था के तहत बैठना होगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password