Photo source – /drrajkumar.singhkushwah.7
भोपाल. एमपी में उपचुनाव से पहले दलबदल का सिलसिला तेजी से जारी है, अब राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मेहगांव के कद्दावर नेता राजकुमार कुशवाहा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। आज भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने पार्टी की सदस्या ली मेहगांव विधानसभा में पिछड़े वर्ग के बड़े वोटबैंक पर राजकुमार कुशवाहा की अच्छी पकड़ है।
राजकुमार के बीजेपी में शामिल होने से मेहगांव विधानसभा में बीजेपी को मजबूती मिलेगी और अन्य विधानसभा में भी पिछड़े वर्ग के वोटबैंक पर पार्टी की पकड़ मजबूत होगी। आज भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhaan), सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया एवं नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री ओ पीएस भदौरिया के साथ भोपाल में की पार्टी की सदस्यताग्रहण की।
मेहगांव विधानसभा में पिछड़े वर्ग के बड़े वोट बैंक पर राजकुमार कुशवाहा की अच्छी पकड़ है। डॉक्टर राजकुमार कुशवाहा के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से मेहगांव विधानसभा में भाजपा मजबूत होगी और अन्य विधानसभा में भी पिछड़े वर्ग के वोट बैंक पर पार्टी की पकड़ मजबूत होगी।
बता दे कि बीते दिनों ही डॉ. राजकुमार कुशवाह ने कहा था कि रालोसपा पूरी ताकत से उपचुनाव लड़ेगी। रालोसपा ही जनता की लड़ाई लड़ रही है। बाकी दल तो जनता के साथ छल कर रहे हैं। कुशवाह ने तो यहां तक दावा किया था कि आगामी उप चुनाव में रालोसपा प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। मेहगांव और गोहद में भी हमारी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार सक्रिय हैं। लोगों के बीच जा रहे हैं, लेकिन आज मंगलवार को अचानक भाजपा में शामिल हो गए।