Advertisment

Bihar Election 2025: RJD की पहली सूची जारी, 52 उम्मीदवारों में 22 यादव कैंडिडेट; महागठबंधन में खींचतान जारी

RJD Candidate List 2025: राजद ने 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। तेजस्वी यादव राघोपुर से लड़ेंगे, कांग्रेस संग सीट विवाद बढ़ा।

author-image
Wasif Khan
Bihar Election 2025: RJD की पहली सूची जारी, 52 उम्मीदवारों में 22 यादव कैंडिडेट; महागठबंधन में खींचतान जारी

हाइलाइट्स

  • राजद की पहली लिस्ट में 52 उम्मीदवार शामिल

  • तेजस्वी यादव राघोपुर से फिर मैदान में

  • जातीय संतुलन पर फोकस, महागठबंधन में तनाव

Advertisment

RJD Candidate List 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के अगले ही दिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपनी पहली आधिकारिक उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 52 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने इस बार जातीय और सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है। यादव, मुस्लिम और ब्राह्मण-भूमिहार समाज का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है।

क्रमांकविधानसभा क्षेत्रउम्मीदवार का नाम
1उजियारपुरआलोक मेहता
2सोनपुररामानुज प्रसाद
3परबत्ताडॉ. संजीव
4दरभंगा ग्रामीणललित यादव
5गायघाटनिरंजन राय
6शाहपुरराहुल तिवारी
7मोरवारणविजय साहू
8हथुआराजेश कुमार सिंह
9मसौढीरेखा देवी
10समस्तीपुरअख्तरूल इस्लाम शाहीन
11शेखपुराविजय कुमार
12सीवानअवध बिहारी चौधरी
13सहरसारामदेव शर्मा
14अस्थावांरवि रंजन कुमार
15गुरुआविनय कुमार
16आख़िरअजय कुमार कुशवाहा
17बोचहांअमर कुमार पासवान
18बिहारीगंजरेणु कुमारी
19ब्रह्मपुरशंभुनाथ यादव
20अमनौरसुनील कुमार
21चेरिया बरियारपुरसुशील कुमार
22बहादुरपुरभोला यादव
23सिंहेंश्वरचंद्रहास चौपाल
24महिषीगौतम कृष्ण
25रघुनाथपुरओसामा शहाब
26अलौलीरामवृक्ष सदा
27बख्तियारपुरअनिरूद्ध कुमार यादव
28नोखाअनिता देवी
29हिलसाशक्ति सिंह यादव
30मुगेरअविनाश कुमार विद्यार्थी
31फतुहाडॉ. रामानंद यादव
32मढौराजितेंद्र कुमार राय
33मटिहानीबोगो सिंह
34बैकुंठपुरप्रेमशंकर प्रसाद यादव
35राघोपुरतेजस्वी प्रसाद यादव
36पारूशंकर प्रसाद
37इस्लामपुरराकेश कुमार रौशन
38साहेबगंजपृथ्वीनाथ राय
39गड़खासुरेंद्र राम
40मीनापुरराजीव कुमार
41बेलागंजविश्वनाथ कुमार सिंह
42सूर्यगढ़ाप्रेमसागर चौधरी
43दानापुररीता लाल राय
44बोधगयाकुमार सर्वजीत
45कांटीइसरायल मंसूरी
46छपराखेसारी लाल यादव
47बड़हरियाअरुण कुमार सिंह
48रूपौलीबीमा भारती
49बड़हराअशोक कुमार सिंह
50मधेपुराचंद्रशेखर
51कुढनीसुनील कुमार सुमन
52फतुहाडॉ. रामानंद यादव

तेजस्वी राघोपुर से लड़ेंगे चुनाव

राजद प्रमुख तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राघोपुर सीट से अपनी उम्मीदवारी तय की है। यह सीट वैशाली जिले में आती है और यादव परिवार के लिए पारंपरिक गढ़ मानी जाती है। तेजस्वी का मुकाबला इस बार बीजेपी के सतीश यादव से होगा, जिन्होंने 2010 में राबड़ी देवी को इसी सीट से हराया था। यह मुकाबला बिहार की राजनीति में बेहद दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दोनों उम्मीदवार एक ही समाज से आते हैं, जिससे यादव वोटों का बंटवारा तय माना जा रहा है।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]publive-image राजद प्रमुख तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राघोपुर से चुनान लड़ेगे (फाइल फोटो)[/caption]

लिस्ट में जातीय संतुलन का खास ध्यान

राजद की 52 नामों वाली सूची में 22 उम्मीदवार यादव समाज से हैं, जबकि 3 मुस्लिम और 3 भूमिहार-ब्राह्मण समुदाय से हैं। बाकी सीटों पर कुशवाहा, पासवान, दलित और ओबीसी वर्ग के नेताओं को जगह दी गई है। पार्टी ने पुराने और नए चेहरों का मिश्रण बनाकर युवाओं को भी पर्याप्त अवसर दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह रणनीति यादव-मुस्लिम समीकरण के साथ-साथ अन्य जातियों में पकड़ बढ़ाने का प्रयास है।

ये भी पढ़ें- MP Dhanteras: इंदौर में 500 करोड़ के वाहन बिके, भोपाल में 800 करोड़ से ज्यादा का कारोबार, जबलपुर-ग्वालियर भी पीछे नहीं

Advertisment

महागठबंधन में बढ़ा तनाव, कांग्रेस में नाराजगी

राजद और वाम दलों के गठबंधन ने कांग्रेस की 11 परंपरागत सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। इससे महागठबंधन (Mahagathbandhan) के भीतर असंतोष की स्थिति बन गई है। कांग्रेस पहले ही 53 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। पहली लिस्ट में 48 और दूसरी लिस्ट में 5 नाम थे। अब राजद की इस घोषणा से यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मतभेद गहराए हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]publive-image तेजस्वी और राहुल (फाइल फोटो)[/caption]

JMM ने किया अलग रास्ता तय

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बिहार में इस बार स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। झारखंड सरकार में मंत्री पद मिलने के बाद पार्टी ने महागठबंधन से दूरी बना ली है। JMM अब धमदाहा, चकाई, कटोरिया, मनिहारी, जमुई और पीरपैंती इन छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1270"]publive-image बिहार में महागठबंधन से अलग हुई JMM, 6 सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव (फाइल फोटो)[/caption]

NDA में सीट बंटवारा तय

वहीं एनडीए (NDA) में सीट शेयरिंग पूरी हो चुकी है। सभी सहयोगी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी भी स्पष्टता नहीं है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन में शामिल पांच दल चुनाव के बाद बहुमत मिलने पर स्वयं अपना नेता तय करेंगे।

Deepotsav 2025: अयोध्या में श्रद्धालुओं ने रचा इतिहास, जून तक पहुंचे 23 करोड़ से ज्यादा भक्त; दीपोत्सव में बनेगा रिकॉर्ड

अयोध्या एक बार फिर भक्ति और पर्यटन का केंद्र बन गई है। इस वर्ष जून 2025 तक यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से जून 2025 के बीच कुल 23,81,64,744 भारतीय और 49,993 विदेशी पर्यटक अयोध्या पहुंचे। यानी कुल 23,82,14,737 श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। दीपोत्सव (Deepotsav) और राम मंदिर निर्माण पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें