/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Rj-Raunac-compared-Tantya-Mama-to-a-dacoit.png)
Rj Raunac: फेमस यूट्यूबर और RJ (रेडियो जॉकी) के एक छोटे से वीडियो ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, RJ रौनक ने अपने वीडियो में मध्यप्रदेश के टंट्या मामा की तुलना एक डाकू से की है। इसके बाद उनके इस 6 सेकंड के वीडियो ने हंगामा खड़ा कर दिया। आपको बता दें कि ये वही RJ हैं जिन्हें पीएम मोदी ने सम्मानित किया था।
डाकू से की थी टंट्या मामा की तुलना
हाल ही में RJ रौनक ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में RJ रौनक ने आदिवासी क्रांतिकारी टंट्या मामा की तुलना सुल्ताना डाकू से की थी। वीडियो वायरल होते ही विवादों में घिर गई। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
विवादों में घिरते ही वीडियो डिलीट और माफी मांगी
https://twitter.com/rjraunac/status/1838277261566366015
विवादों में घिरते ही RJ रौनक ने तुरंत अपने यूट्यूब चैनल से वीडियो डिलीट किया और अपने एक्स (x) पर पोस्ट लिखकर मांफी मांगी। RJ रौनक ने लिखा- दोस्तों, RJ Raunac यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए हमारे नए वीडियो में महान आदिवासी क्रांतिकारी श्री टंट्या भील जी की तस्वीर गलत संदर्भ में प्रयोग हो गई थी। इस पर तुरंत ध्यान दिलाए जाने पर, फौरन वीडियो हटा लिया गया है। अनजाने में हुई इस भूल के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं।
ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर परिसर में केक काटने वाले 10 कर्मचारी सस्पेंड, जानें पुजारियों ने क्या कहा
पीएम मोदी ने किया था RJ रौनक का सम्मान
https://twitter.com/UmangSinghar/status/1838839882354991346
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि- मेरे आदिवासी समाज के देवता तुल्य टंट्या मामा के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले यूट्यूबर RJ रौनक का यह काम माफी लायक नहीं है। यूट्यूबर RJ रौनक ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आदिवासी समाज के सर्वाधिक सम्मानीय टंट्या मामा के बारे में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, वो क्षमा के लायक नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि महान टंट्या मामा ने आदिवासियों के अधिकारों के लिए जो संघर्ष किया, उसका इतिहास साक्षी है, अभिनेत्री के कपड़े के रंगों और फिल्मों के टाइटल पर टिप्पणी करने वाली बीजेपी आदिवासियों के भगवान पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर चुप क्यों हैं...? उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने भी एक कार्यक्र में RJ रौनक का सम्मान किया था।
नेता प्रतिपक्ष बोले- तुरंत बंद कराया जाए यूट्यूब चैनल
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस मामले में तत्काल RJ रौनक का यूट्यूब चैनल बंद कराए जाने की मांग की। उन्होंने लिखा कि ऐसी भ्रामक, अनर्गल, अपमानजनक टिप्पणी करने वालों को सबक मिलना चाहिए, जो हुआ वह देश के सभी आदिवासी समाज का अपमान है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें