Advertisment

Rj Raunac: MP के आदिवासी क्रांतिकारी की तुलना डाकू से करके विवादों में घिरे RJ रौनक, क्या बंद करना होगा यूट्यूब चैनल ?

You Tuber और Rj Raunac ने वीडियो में सुल्ताना डाकू से की टंट्या मामा की तुलना की। नेता प्रतिपक्ष ने कड़ी आलोचना की है।

author-image
Rahul Garhwal
Rj Raunac compared Tantya Mama to a dacoit

Rj Raunac: फेमस यूट्यूबर और RJ (रेडियो जॉकी) के एक छोटे से वीडियो ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, RJ रौनक ने अपने वीडियो में मध्यप्रदेश के टंट्या मामा की तुलना एक डाकू से की है। इसके बाद उनके इस 6 सेकंड के वीडियो ने हंगामा खड़ा कर दिया। आपको बता दें कि ये वही RJ हैं जिन्हें पीएम मोदी ने सम्मानित किया था।

Advertisment

डाकू से की थी टंट्या मामा की तुलना

हाल ही में RJ रौनक ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में RJ रौनक ने आदिवासी क्रांतिकारी टंट्या मामा की तुलना सुल्ताना डाकू से की थी। वीडियो वायरल होते ही विवादों में घिर गई। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

विवादों में घिरते ही वीडियो डिलीट और माफी मांगी

https://twitter.com/rjraunac/status/1838277261566366015

विवादों में घिरते ही RJ रौनक ने तुरंत अपने यूट्यूब चैनल से वीडियो डिलीट किया और अपने एक्स (x) पर पोस्ट लिखकर मांफी मांगी। RJ रौनक ने लिखा- दोस्तों, RJ Raunac यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए हमारे नए वीडियो में महान आदिवासी क्रांतिकारी श्री टंट्या भील जी की तस्वीर गलत संदर्भ में प्रयोग हो गई थी। इस पर तुरंत ध्यान दिलाए जाने पर, फौरन वीडियो हटा लिया गया है। अनजाने में हुई इस भूल के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं।

ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर परिसर में केक काटने वाले 10 कर्मचारी सस्पेंड, जानें पुजारियों ने क्या कहा

Advertisment

पीएम मोदी ने किया था RJ रौनक का सम्मान

https://twitter.com/UmangSinghar/status/1838839882354991346

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि- मेरे आदिवासी समाज के देवता तुल्य टंट्या मामा के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले यूट्यूबर RJ रौनक का यह काम माफी लायक नहीं है। यूट्यूबर RJ रौनक ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आदिवासी समाज के सर्वाधिक सम्मानीय टंट्या मामा के बारे में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, वो क्षमा के लायक नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि महान टंट्या मामा ने आदिवासियों के अधिकारों के लिए जो संघर्ष किया, उसका इतिहास साक्षी है, अभिनेत्री के कपड़े के रंगों और फिल्मों के टाइटल पर टिप्पणी करने वाली बीजेपी आदिवासियों के भगवान पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर चुप क्यों हैं...? उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने भी एक कार्यक्र में RJ रौनक का सम्मान किया था।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में 3 मौत पर बड़ा खुलासाः ठेकेदार की पत्नी की मुट्ठी में मौत का राज, लिखा-मेरा भाई हमारी मौत का जिम्मेदार

नेता प्रतिपक्ष बोले- तुरंत बंद कराया जाए यूट्यूब चैनल

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस मामले में तत्काल RJ रौनक का यूट्यूब चैनल बंद कराए जाने की मांग की। उन्होंने लिखा कि ऐसी भ्रामक, अनर्गल, अपमानजनक टिप्पणी करने वालों को सबक मिलना चाहिए, जो हुआ वह देश के सभी आदिवासी समाज का अपमान है।

Advertisment
tantya mama You Tuber Raunac Rj Raunac Rj Raunac News RJ Raunak statement on Tantya Mama RJ Raunak compared Tantya Mama Rj Raunac compared Tantya Mama to a dacoit Umang Singhar criticized RJ Raunak Rj रौनक का टंट्या मामा पर बयान आरजे रौनक ने की टंट्या मामा की तुलना टंट्या मामा की डाकू से तुलना नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने की RJ रौनक की आलोचना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें