Advertisment

Rivaba Jadeja vs Naynaba: अब जडेजा की बहन नयनाबा ने अपनी भाभी रिवाबा पर लगाया आरोप ! बढ़ रहा जडेजा परिवार का द्वंद

author-image
Bansal News
Rivaba Jadeja vs Naynaba: अब जडेजा की बहन नयनाबा ने अपनी भाभी रिवाबा पर लगाया आरोप ! बढ़ रहा जडेजा परिवार का द्वंद

Rivaba Jadeja vs Naynaba: गुजरात में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ दिन बाकी है वही पर प्रतिद्विंदियों में घमासान मचा हुआ है। इसे लेकर ही क्रिकेटर रविंद्र जडेजा का परिवार भी इस चुनाव में शामिल हो गया है। जिसे लेकर भाभी और ननद के घमासान में नयनाबा ने अपनी भाभी रिवाबा पर आरोप लगाया है।

Advertisment

जानें भाभी से क्या बोली ननद

यहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नयनाबा ने कहा कि कांग्रेस ने आगामी चुनावों के प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल करने के लिए रीवाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है इसलिए इसे बाल श्रम का जघन्य अपराध माना जाएगा. नयनाबा ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामलें में चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है। नयनाबा ने अपनी भाभी की ओर यह भी इंगित करते हुए कहा कि चुनाव के फॉर्म में उनकी भाभी का नाम रीवा सिंह हरदेव सिंह सोलंकी है. उन्होंनें बस जडेजा का उपनाम प्रयोग करने के लिए अपने नाम के साथ ब्रैकेट में रविंद्र जडेजा का नाम रखा है. नयनाबा ने यह भी आरोप लगाया कि शादी के छ: सालों में रिवाबा को इतना भी समय नहीं मिला कि वह अपने नाम में सुधार कर सके।

नहीं जीत पाएगी भाभी रिवाबा

यहां पर आपको बताते चलें कि, भारतीय ऑल राउंडर की पत्नी बीजेपी की ओर से चुनावी मैदान में उतरी हैं  तो वहीं उनकी बहन विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर उत्तर जामनगर की सीट पर लड़ रहीं है. नयनाबा ने अपनी जीत पर दावा करते हुए कहा कि रिवाबा जडेजा के जीतने के मौके इसलिए कम हैं क्योंकि वह एक सेलिब्रिटी है और जामनगर के लोग एक स्थानीय नेता चाहते हैं जो उनके लिए काम कर सके।

Congress कांग्रेस bjp Gujarat Election 2022 बीजेपी gujarat election gujarat assembly election 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव Rivaba Jadeja Naynaba उत्तर जामनगर नयनाबा रविंद्र जडेजा रिवाबा जडेजा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें