Rituraj Gaikwad: क्रिकेट के गलियारे से बड़ी ही शानदार खबर सामने आ रही है जहां पर युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने आज 28 नवंबर को शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया के पहले बल्लेबाज का खिताब जीता है जिसमें उन्होंने एक ओवर में 7 छक्कों की झड़ी लगा दी। ऐसा कारनामा उनका पहला है। बता दें कि, यह शानदार प्रदर्शन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में किया गया है।
जानें कैसे रचा इतिहास
आपको बताते चलें कि, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र की क्रिकेट टीम के बीच टूर्नामेंट में मैच चल रहा था जिसमें महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर में शिवा सिंह के इस ओवर में एक गेंद नो बॉल खेलते हुए इस तरह गायकवाड ने सभी सात गेंद पर छक्के जमा दिए। ओवर में कुल 43 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 159 गेंदों पर 220 रन बनाए। इस पारी में गायकवाड ने 10 चौके और 16 छक्के जमाए। बताया जा रहा है कि, गायकवाड की मेहनत से महाराष्ट्र ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 330 रन बनाए। गायकवाड ने इस पारी में ओपनिंग की थी। उनके अलावा महाराष्ट्र का कोई अन्य बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं जमा सका। अंकित बावने और अजीम काजी ने 37-37 रन की पारी खेली।
यूपी के गेंदबाज ने दिए 66 रन
आपको बताते चलें कि, उत्तर प्रदेश के लिए तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने 66 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। आपको बताते चलें कि, इस मैच में उतरी UP की टीम में IPL खेल चुके चार गेंदबाज मौजूद थे। इनमें अंकित राजपूत, शिवम मावी, कार्तिक त्यागी और करण शर्मा शामिल हैं।