Advertisment

Delhi Fire: रिठाला की बंगाली बस्ती में लगी भीषण आग, 500 झुग्गियां जलकर राख, 1 की मौत

Delhi fire : दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गी बस्ती में देर रात भीषण आग लग गई। दमकल विभाग ने 29 गाड़ियां तैनात कर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।Delhi

author-image
Shaurya Verma
Delhi Fire: रिठाला की बंगाली बस्ती में लगी भीषण आग, 500 झुग्गियां जलकर राख, 1 की मौत

Rithala fire : राजधानी दिल्ली में देर रात भयंकर आग का तांडव देखने को मिला। रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास बनी झुग्गी बस्ती में अचानक भीषण आग लग गई। देख ही देखते ये आग पूरी बस्ती में फैल गई और 500 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की तत्परता से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस हादसे में एक मासूम बच्चा झुलस गया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1986979751282810908

आग रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच स्थित बंगाली बस्ती में शुरू हुई। यहां बसी झोपड़ियों में रात के सन्नाटे को चीरती हुई लपटें भड़क उठीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद विभाग ने फौरन मोर्चा संभाला। शुरुआत में 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए संख्या बढ़ाकर कुल 29 कर दी गई।

रात भर चली जद्दोजहद

इस आग ने करीब 500 झुग्गियों को अपनी चपेट में लिया। 20 से अधिक दमकल की गाड़ियां रात भर काम पर लगी रही। तमाम जद्दोजहद के बाद शनिवार तड़के आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों ने अंधेरे और घनी आबादी वाले इलाके में चुनौतियों का सामना करते हुए आग बुझाने का काम शुरू किया। रात भर चले इस अभियान में उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सैकड़ों परिवारों को सुरक्षित निकाला। आखिरकार, सुबह होते-होते आग पर पूरी तरह नियंत्रण हासिल हो गया।

सूचना मिलते ही मौके पर रवाना दमकल टीम  

अग्निशमन विभाग के अधिकारी एसके दुआ ने कहा, "हमें सूचना मिलते ही दमकल की टीमें मौके पर रवाना कर दी गईं। बंगाली बस्ती की झोपड़ियों में लगी आग को बुझाने के लिए कुल 29 वाहन तैनात किए गए। हमारी टीमों ने कड़ी मेहनत की और अब स्थिति नियंत्रण में है। एक बच्चा घायल हुआ है, जिसे अस्पताल भेज दिया गया। बाकी सभी सुरक्षित हैं।"

Advertisment

शुरुआती जांच में आग के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन अधिकारियों का अनुमान है कि यह शॉर्ट सर्किट या खाना पकाने के दौरान लापरवाही से आग भड़क सकती है।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान: अब किसानों को ठगने वालों की खैर नहीं, नकली खाद-बीज बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के बीड़ में किसानों को भरोसा दिलाया कि अब नकली खाद, बीज और कीटनाशक बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को ठगने वालों को सख्त सजा दी जाएगी और उनका लाइसेंस रद्द किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें  

Advertisment
Delhi Fire Rithala fire Delhi fire hindi news Rithala fire hindi news Delhi slum fire Rithala slum fire
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें