/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ritabahugunajoshi2-1634700754.jpg)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनावों के ऐलान के बाद टिकट के लिए राजनीति तेज हो गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे मयंक जोशी के लिए लखनऊ कैंट सीट से टिकट की मांग पर अड़ गई हैं। रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि उनके बेटे ने लखनऊ कैंट से टिकट मांगा है। रीता ने कहा उनका बेटा 12 साल से बीजेपी के लिए काम कर रहा है, इसलिए वो टिकट का हकदार है। उन्होंने कहा, अगर पार्टी उनके बेटे को टिकट देती है, तो वे सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।
प्रयागराज से सांसद हैं रीता
रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक रहीं हैं। कांग्रेस में रहते हुए पहली बार वर्ष 2012 के चुनाव में उन्होंने इस सीट से BJP के सुरेश तिवारी को हराया था। इसके बाद वर्ष 2017 में बीजेपी में शामिल होने के बाद वह इस सीट से दोबारा विधायक चुनीं गईं और योगी मंत्रिमंडल में वह कैबिनेट मंत्री भी बनीं। साल 2019 में प्रयागराज से लोक सभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें ये सीट खाली करनी पड़ी थी। रीता बहुगुणा जोशी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एच.एन.बहुगुणा की बेटी हैं। उनकी मां स्वर्गीय कमला बहुगुणा पूर्व सांसद थीं। रीता बहुगुणा ने 1995-2000 तक इलाहाबाद के मेयर का पद संभाला। वह 2012 के राज्य चुनावों में लखनऊ छावनी के लिए विधान सभा की सदस्य चुनी गईं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें