Advertisment

Ukraine crisis: यूक्रेन और रूस की सीमा पर बढ़ता तनाव गंभीर चिंता का विषय : भारत

Ukraine crisis: यूक्रेन और रूस की सीमा पर बढ़ता तनाव गंभीर चिंता का विषय : भारत rising-tension-on-ukraine-russia-border-a-matter-of-serious-concern-india

author-image
Bansal Desk
Ukraine crisis:रूस के खिलाफ अमेरिका का साथ देगा भारत: अमेरिका ने उम्मीद जताई

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन संकट को लेकर बुलाई गई आपात बैठक में सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि यूक्रेन और रूस की सीमा पर बढ़ता तनाव गंभीर चिंता का विषय है और इससे क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा प्रभावित हो सकती है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि एवं राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने सोमवार रात को सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में कहा, ‘‘ हम यूक्रेन की पूर्वी सीमा पर हो रही गतिविधियों और रूसी संघ द्वारा इस संबंध में की गई घोषणा सहित यूक्रेन संबंधी घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं।’’

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘ रूसी संघ के साथ लगी यूक्रेन की सीमा पर बढ़ता तनाव गंभीर चिंता का विषय है। इन चीज़ों से क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा प्रभावित हो सकती है।’’ भारत ने इसके साथ ही सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान भी किया। तिरुमूर्ति ने कहा, ‘‘ सभी देशों के वैध सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए तनाव को कम करना और इस क्षेत्र तथा उसके बाहर दीर्घकालिक शांति एवं स्थिरता स्थापति करना पहली प्राथमिकता है।’’

crisis russia ukraine russia ukraine conflict russia ukraine war ukraine ukraine border ukraine russia war russia ukraine news russia vs ukraine ukraine crisis ukraine news ukraine russia ukraine russia border ukraine russia conflict ukraine vs russia Security Council Russia-Ukraine Crisis ukraine and russia ukraine russia news ukraine crisis live ukraine-russia crisis india stand in ukaraine crisis indian on ukraine crisis the ukraine crisis explained ukraine crisis putin UN Security Council
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें