Advertisment

Video Viral: रिश्वत लेते उपनिरीक्षक का वीडियो वायरल, हड़कंप के बाद निलंबित, टीआई भी लाइन अटैच

Video Viral: रिश्वत लेते उपनिरीक्षक का वीडियो वायरल, हड़कंप के बाद निलंबित, टीआई भी लाइन अटैच rishwat-video-of-sub-inspector-taking-bribe-goes-viral-suspended-after-stir-ti-also-attached-line

author-image
Bansal News
Video Viral: रिश्वत लेते उपनिरीक्षक का वीडियो वायरल, हड़कंप के बाद निलंबित, टीआई भी लाइन अटैच

अजय नामदेव, शहडोल। प्रदेश में सीएम समेत आला अधिकारी लगातार रिश्वतखोरी के खिलाफ मुखर हैं। बीते दिनों अकूत संपत्ति वाले सरकारी कर्मचारियों के घरों में छापामार कार्रावाई भी जारी है। ऐसे में शहडोल जिले में एक पुलिसकर्मी को रिश्वत लेना मंहगा पड़ गया। शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में एक सहायक उप निरीक्षक (asi) गुलाब सिंह ने 5 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस वाकये को कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मामला मीडिया में आने के बाद आनन फानन में रिश्वत लेने वाले सहायक उप निरीक्षक गुलाब सिंह को शहडोल एसपी ने निलंबित कर दिया है। वहीं जयसिंहनगर थाना प्रभारी ( ti) को भी लाइन अटैच कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के करकी ग्राम में एक केस के सिलसिले में धारा बढ़ाने के नाम पर एक महिला फरियादी से जयसिंहनगर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (asi) गुलाब सिंह द्वारा 5 हजार रुपए रिश्वत ली गई थी। Asi द्वारा रिश्वत लेने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में रिश्वत लेने वाले सहायक उप निरीक्षक गुलाब सिंह को शहडोल एसपी ने निलंबित कर दिया है। साथ ही जयसिंहनगर थाना प्रभारी ( ti) को भी लाइन अटैच कर दिया है।

Advertisment

मारपीट का था मामला...
जानकारी के मुताबिक जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के करकी की रहने वाली मीरा बाई बैगा के साथ घर में घुसकर पड़ोसी संतोष यादव ने मारपीट की थी। जिसकी पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर मारपीट सहित stsc एक्ट के तहत मामला दर्ज हो गया था। इसी बात का फायदा उठाते हुए जयसिंहनगर थाने में पदस्थ asi गुलाब सिंह विवेचना के नाम पर पीड़ित फरियादिया से 10 हजार रुपए की मांग की। पीड़िता के पास इतना पैसा नहीं होने पर asi ने 5 हजार रुपए की मांग की और पीड़िता के घर पर जाकर 5 हजार रुपए लिए। इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पैसा लेने का एक वीडयो बना लिया। asi द्वारा मामले विवेचना के नाममपर पैसों की मांग की वीडियो सहित शिकायत एसपी शहडोल अवदेश गोस्वामी से की जिस पर एसपी ने asi गुलाब सिह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही जयसिंहनगर थाना प्रभारी नर्मद धुर्वे को लाइन अटैच कर दिया है।

Breaking News video viral bribe rishwat rishwat khori Shahdol news news of shahdol rishwatkhori
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें