Advertisment

Rishi Sunak : ब्रिटिश के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक क्या बोले अपने पहले भाषण में, यहां पढ़िए -

author-image
Bansal News
Rishi Sunak : ब्रिटिश के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक क्या बोले अपने पहले भाषण में, यहां पढ़िए -

बंसल न्यूज। ब्रिटेन में किंग चार्ल्स-III द्वारा ऋषि सुनक को ब्रिटिश का नया प्रधानमंत्री घोषित किए जाने के बाद ऋषि सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर पहुंचे। ऋषि सुनक किंग चार्ल्स-III द्वारा सरकार बनाने के लिए कहे जाने के बाद ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बने हैं।

Advertisment

publive-image
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ब्रिटेन के मनोनीत प्रधानमंत्री ऋषि सुनक किंग चार्ल्स- III से मिलने के लिए बकिंघम पैलेस पहुंचे। किंग चार्ल्स-III द्वारा ऋषि सुनक को ब्रिटिश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।

publive-image
ब्रिटिश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त होने के बाद ऋषि सुनक ने कहा कि मैं अपनी पार्टी का नेता चुना गया हूं, मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं उसी मानवता के साथ काम करूंगा और आपके और आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य निर्माण करने पर कार्य करूंगा। मैं अपने देश को न सिर्फ शब्दों से बल्कि गतिविधियों के साथ एकजुट करूंगा। इस समर्थन का मैं पूरी इमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए आपके लिए कार्य करूंगा। भरोसा जीता जाता है और मैंने आपका भरोसा जीता है। मेरी सरकार ऐसी अर्थव्यवस्था का निर्माण करेगी जो ब्रेक्सिट के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाए। यह बात ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर कही।

Advertisment

जरूर पढ़ें-  CG Bhupesh Baghel : CM भूपेश बघेल को बीरेंद्र ठाकुर ने मारे “सोटे” !, देखें वीडियो

जरूर पढ़ें-MP Teacher Transfer 2022 : खुशखबरी ! टीचरों को मिला दीपावली का गिफ्ट, मनचाही जगह मिला ट्रांसफर

Advertisment
hindi news news in hindi International News World News in Hindi world news इंटरनेशनल न्यूज UK news वर्ल्ड न्यूज Rishi Sunak " Mohali News in Hindi" British PM Rishi Sunak ऋषि सुनक ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ब्रिटेन न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें