Rishabh Pant Health: ऋषभ पंत की सेहत में सुधार होने की खबर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत को हालत में सुधार के बाद मैक्स अस्पताल के ICU से निजी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम चौबीसों घंटे उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है। उनका मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है।
बता दें कि रविवार शाम को उनकी हालत में सुधार होने पर उन्हें निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन उनके पैर में दर्द बरकरार है। हालांकि अभी तक MRI की कोई योजना नहीं है। बताते चलें कि इससे पहले हादसे के बाद ऋषभ पंत के मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी का MRI कराया गया था जिसमें रिपोर्ट ‘सामान्य’ आई थी।
बता दें कि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पंत की कार रोड बैरियर से टकरा गई थी। जिसके बाद कार में आग लग गई था। हालांकि हादसे में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत बाल-बाल बच गए। कार में अकेले पंत के पीठ, माथे और पैर में चोटें आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें व्हील पर झपकी आ गई थी।