Advertisment

Rishabh Pant Update: मैक्स अस्पताल पंत का हाल जानने पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर ! बड़ी खबर

author-image
Bansal News
Rishabh Pant Update:  मैक्स अस्पताल पंत का हाल जानने पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर ! बड़ी खबर

देहरादून।  Rishabh Pant Update बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने शनिवार को देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचकर क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात की। पंत एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे और उनका यहां के इस अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

Advertisment

झपकी लगने से हुआ हादसा

पंत शुक्रवार तड़के अपनी मर्सीडीज बेंज कार से देहरादून जा रहे थे, तभी दिल्ली-देहरादून मार्ग पर झपकी लगने के कारण उनकी कार सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई। पंत कार का शीशा तोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई।

अनिल कपूर ने कही बात

मैक्स अस्पताल से बाहर निकलने के बाद अनिल कपूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पंत की स्थिति ठीक है। हम उनसे प्रशंसकों के रूप में मिले। आइए हम प्रार्थना करें कि वह जल्द ठीक हो जाएं और हम उन्हें फिर से खेलते हुए देखें।’’ अनिल कपूर के साथ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे अनुपम खेर ने कहा कि उन दोनों ने युवा क्रिकेटर को खूब हंसाया। खेर ने कहा, ‘‘सब कुछ ठीक है। हम पंत, उनकी मां और रिश्तेदारों से मिले। वे सब ठीक हैं। हमने उन्हें खूब हंसाया।’’ हादसे में पंत के सिर, पीठ और पैर में चोटें आई हैं। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि पंत की हालत स्थिर है।

Rishabh Pant rishabh pant news cricketer rishabh pant Cricketer Rishabh Pant accident Cricketer Rishabh Pant car accident Rishabh Pant accident Rishabh Pant car accident cricketer rishabh pant news rishabh pant card accident rishabh pant dehradun rishabh pant latest news rishabh pant road accident rishabh pant accident news rishabh pant career rishabh pant in hospital rishabh pant injured in road accident rishabh pant accident live updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें