/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/fhgjm.jpg)
DC VS GT Rishabh Pant: इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2023 का 7वां मुकाबला खेला जा रहा है। जहां गुजरात ने टॉस जीतकर पहलें गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। वहीं मैच में आकर्षण का केंद्र ऋषभ पंत बने हुए है। एक्सीडेंट के बाद लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने वाले पंत पहली बार स्टेडियम पहुंचे है। हालांकि इस बार वह खेलने के लिए दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम नहीं बल्कि आईपीएल में दिल्ली को सपोर्ट करने के लिए आए है।
[caption id="attachment_206047" align="alignnone" width="1031"]
अरूण जेटली स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत[/caption]
बता दें कि इससे पहले दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा ने कहा था कि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच 4 अप्रैल को होने वाले मुकाबले के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। उन्होंने आगे कहा , "सुरक्षा भी दोगुनी कर दी जाएगी ताकि पंत को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वह उस बिंदु तक पहुंच जाए जहां वह बैठकर मैच देखना चाहे, चाहे वह डगआउट में हो या किसी अन्य क्षेत्र में।
देखें वीडियो...
Look who's here supporting the @DelhiCapitals - RP 17 #TATAIPLpic.twitter.com/56Dd0Tw7NE
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2023
बता दें कि पिछले साल 30 दिसंबर को नई दिल्ली से उत्तराखंड में अपने गृहनगर रुड़की जाते समय पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें पंत बुरी तरह घायल हो गए थे। चोट की वजह से पंत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अलावा आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे। वह फिलहाल चोट से उबर रहे है। वहीं पंत की अनुपस्थिति में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर IPL 2023 में दिल्ली की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे है। वहीं टीम में उनकी जगह बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को मौका दिया गया है।
बता दें कि आखिरी बार पंत 25 दिसंबर को शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान नजर आए थे। उस मैच में पंत ने 93 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें